Art

“पहला खत”

मुझे खत लिखना है…..
मुद्दत से सोच रहा हूँ कि खत लिखूं मगर परेशानी ये है कि तुमने जाते हुए मुझे फ़क़त शेर लिखने का हुनर बख्शा था तुमने नहीं सिखाया मुझे न बताया न समझाया कि हांसिया कैसे छोड़ा जाए, कैसे शुरू किया जाए कोई खत,खत्म कैसे हो।
तुमने इक रोज कहाँ था मुझे कि मेरी आँखें नज़्म जैसी है और भौहों के पास का तिल कोई मुकम्मल मिसरा.. ग़ज़ल कहने की फ़िराक में हूँ और कही भी है जब जब तुम्हारा मेहंदी के चाँद वाला वो हाथ मेरे गालो पे घूमता हुआ होंठो पर रुका है मगर अदब का एक और हिस्सा जिससे तुम अंजान हो। वो ये है कि मैं खत भी लिखता हूँ…
खत तब,जब मैं बहुत खामोश होता है वो जब मेरे गले की हड्डी बिना कुछ खाये या पीए, सरकती है ऊपर से नीचे।समझ जाओ मैंने हांसिया छोड़ा है एक लम्बा खत लिखने के लिए…
वो जब कांपते हुए हाथ मैं बालों में फिराता हूँ तो समझो पहला लफ़्ज़ लिखा है तुम्हारे मुखातिब होकर…
वो जब अचानक मेरे हाथ का कड़ा घूमने लगता है मेरी कलाई में या वो पुखराज की अंगूठी जब बाहर निकाल ता हूँ पहनता हूँ फिर निकालता हूँ.. समझ लो कि मैं खत में झूठ बोलने की कोशिश कर रहा हूँ..
मेरे पैर जब सिमटते है खुलते है या अटक जाते है कहीं, तो समझो कि मैं किसी लम्हें में अटका हुआ हूं या कि निकल पड़ा हूँ किसी जगह से मेरा रूमाल भूलकर….और सारा उलाहना तुम पर है।
वो जब जनेऊ मेरे कमीज से बाहर लटक रही हो या मेरे गले की माला उलझ गई हो चांद में, तो समझो कि मैं जो कहना चाहता हूं वो तुम्हारे मेरे बीच में किसी तीसरे की बात है।

मेरे बिखरे हुए बाल, अजीब सी हंसी या कि जब तुम्हारे सवालों के जवाब मैं बस हूं-हां मैं देता हूं तो समझो कि खत में किसी तूफान को रोके हुए हूँ मैं..

और भींचे हुए होंठो से तुम्हारे ही आगे मेरे दांत और जीभ मिलकर जब उस ग़ज़ल की हारमनी सुनाते है
फैसला तुमको भूल जाने का
इक नया ख़्वाब है दीवाने का…
तो समझो खत्म कर रहा हूँ मैं खत तुम्हारे उस पसंदीदा शेर के साथ….
ऐसा लगता है कि जैसे खत्म मेला हो गया
उड़ गई आंगन से चिड़िया घर अकेला हो गया…

तुम्हारी गिलहरी
Art

“तस्वीरें”

आंखे भी तस्वीरें खेंचा करती है
जब होंठो को छूता है रंगीं शरबत
तब जेहन की रील में सुर्खी घुलती है
कुछ तस्वीरें कागज पे आ जाती है
कुछ को मैं पलकों पर अटका देता हूं
कुछ तस्वीरें रखी हुई है टेबिल पे
तुम भी एक दिन फुरसत से घर आकर के
तुमको प्यारी सब तस्वीरें ले जाना…